मेघालय उपचुनाव: मतदाता सूची में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं

मेघालय की तीन विधानसभा सीटों पर विधायकों की मृत्यु होने के बाद यहां पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं

मेघालय में 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. इसके मुताबिक मावरिंगकनेंग में 60 मतदान केंद्रों पर कुल 36,751 मतदाता हैं. इनमें 18,986 महिला और 17,765 पुरुष वोटर हैं. वहीं, मावफलांग सीट के 50 बूथों पर कुल 33,194 मतदाता हैं. इनमें महिला और पुरुष वोटरों की संख्या क्रमश: 17,475 और 15,719 है. इसके अलावा तीसरी सीट राजाबाला में कुल 58 मतदान केंद्र है. इन केंद्रों पर 16,645 महिला और 16,105 पुरुष वोटर हैं.

मेघालय की तीन विधानसभा सीटों पर विधायकों की मृत्यु होने के बाद यहां पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. मावरिंगकेंग से विधायक डेविड ए नोंग्रुम, राजाबाला के विधायक डॉ. आजाद जमन और मावफलांग के विधायक एसके सुन का निधन हो गया था.

वहीं राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खरकोंगोर ने कहा कि राज्य ने उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की दो अतिरिक्त कंपनियों की मांग की है. इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इनके नतीजों का एलान दो नवंबर, 2021 को किया जाएगा.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय