अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के प्रचार अभियान प्रमुख चेहरा होंगी. इसका एलान कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के नवनियुक्त प्रमुख पीएल पुनिया ने किया है. रविवार को उन्होंने कहा कि वे अभी राज्य में सबसे लोकप्रिय राजनीतिक शख्सियत हैं.
हालांकि, उन्होंने चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के सवाल पर कहा कि बहुत कम ऐसे मौके होते हैं, जब कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करती है. पीएल पुनिया ने कहा कि अब तक इसकी घोषणा नहीं करने से पार्टी की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उसके पास भाजपा के खिलाफ प्रचार अभियान की कमान संभालने के लिए प्रियंका गांधी जैसी शख्सियत हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी ऐसे किसी भी व्यक्ति से तुलना नहीं की जा सकती, जिसका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया गया हो.
पीएल पुनिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों पिछड़ गए हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले लोग सोच रहे थे कि वे मुकाबले में हैं, लेकिन अब नहीं. कांग्रेस मुकाबले में है और केवल कांग्रेस ही भाजपा को पछाड़ सकती है.’ पुनिया ने दावा किया कि भाजपा, कांग्रेस से ‘डरी’ हुई है, इसलिए उसके नेतृत्व ने कांग्रेस पर हमला किया, न कि सपा और बसपा पर.
इससे पहले बीते शुक्रवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया था. इसमें पीएल पुनिया को 20 सदस्यीय चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया. इस समिति में मोहसिना किदवई, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, आर पी एन सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद और इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं. वहीं, प्रदीप जैन आदित्य को इस समिति के संयोजन की जिम्मेदारी दी गई है.
उत्तर प्रदेश चुनाव समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं pic.twitter.com/35kwMDBbQ8
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 15, 2021