तीन साल बाद टीआरएस का पूर्ण सत्र, के चंद्रशेखर राव का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय

बीते तीन वर्षों से टीआरएस का पूर्ण सत्र आयोजित न होने से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव भी लंबित है

हैदराबाद में आज होने वाली सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के पूर्ण सत्र की बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है. समाचार एजेसी पीटीआई की खबर के मुताबिक इस बैठक मुख्य एजेंडे में पार्टी अध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है. माना जा रहा है कि इस पद पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) का निर्विरोध चुना जाना तय है. पार्टी अध्यक्ष पद के लिए केसीआर (KCR) के अलावा किसी दूसरे पार्टी नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

टीआरएस के राज्यसभा सदस्य संतोष कुमार ने रविवार को ट्वीट कर बताया, ‘टीआरएस पार्टी के अस्तित्व में आने के 20वीं वर्षगांठ समारोह कल (सोमवार) से शुरू होंगे.’ वहीं, इससे पहले टीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कहा था कि पार्टी के नियमों के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव हर दो साल में होना चाहिए. इसके अलावा पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के लिए हर साल 27 अप्रैल को पार्टी का पूर्ण सत्र आयोजित करने की परंपरा है. लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव और पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के चलते 2018 के बाद ये दोनों चीजें ही लंबित थीं. टीआरएस की स्थापना के चंद्रशेखर राव ने 27 अप्रैल, 2001 को की थी.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय