तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी : सुष्मिता देव

तृणमूल कांग्रेस राज्य के लोगों तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को ‘त्रिपुरार जोन्नो तृणमूल’ (त्रिपुरा के लिए तृणमूल) अभियान शुरू करेगी

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी की नेता सुष्मिता देव ने गुरुवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो के बाद पार्टी आखिरी रणनीति तय करेगी. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख रहीं सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद त्रिपुरा में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम देख रही हैं. बीते अगस्त में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा था.

सुष्मिता देव ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एलान किया है कि तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में आगामी सभी चुनाव लड़ेगी और उस हिसाब से हम नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. चुनाव की घोषणा हो जाने दीजिए, फिर हम अपनी अंतिम रणनीति तैयार करेंगे.’ उन्होंने बताया कि पार्टी राज्य के लोगों तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को ‘त्रिपुरार जोन्नो तृणमूल’ (त्रिपुरा के लिए तृणमूल) अभियान शुरू करेगी.

त्रिपुरा में शहरी स्थानीय चुनाव इस साल की शुरुआत में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. बताया जाता है कि दिसंबर में इस चुनाव को करवाने के लिए सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है. इसके लिए सरकार की अनुमति मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला प्रशासन को चुनाव संबंधी तैयारी करने का आदेश जारी कर दिया है.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय