चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों को अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया
चुनाव आयोग ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की सरकारों से अधिकारियों के तबादले को लेकर बुधवार को पत्र लिखा है. इन राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों और पिछले तीन साल से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला किया जाए. इसके अलावा पत्र में आयोग ने राज्यों से उम्मीद की है कि ऐसा कोई भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी के साथ जुड़ा नहीं रहेगा या उसकी तैनाती नहीं होगी, जिसके खिलाफ अदालत में कोई आपराधिक मामला लंबित हो.
गोवा : तृणमूल कांग्रेस की मौजूदगी में बढ़ोतरी, अब विधायक प्रसाद गांवकर ने समर्थन दिया
विधानसभा चुनाव 2022 के पहले गोवा की राजनीति में एक बड़ी घटना हुई है. निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि केवल ममता बनर्जी ही हैं, जो अगले साल होने वाले विधान चुनाव में भाजपा को मात दे सकती हैं. बीते बुधवार को प्रसाद गांवकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन औपचारिक रूप से अभी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे है.
सिद्धू ने कहा- मैं पार्टी हाईकमान को सर्वस्व मानता हूं, उनके हर आदेश का पालन करूंगा
कांग्रेस की पंजाब इकाई के भीतर आंतरिक टकराव कम होता हुआ दिख रहा है. बीते गुरुवार को नई दिल्ली में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के वरिष्ठ नेताओं– केसी वेणुगोपाल और हरीश रावत से बात की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने पंजाब के प्रति, पंजाब कांग्रेस के प्रति, जो भी मेरी चिंताएं थी, वो पार्टी हाईकमान को बताए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कांग्रेस अध्यक्ष पर, प्रियंका जी पर और राहुल जी पर कि वे जो भी निर्णय लेंगे, वह पंजाब और कांग्रेस के हित में होगा.’ उन्होंने आगे कहा कि वे पार्टी हाईकमान के हर आदेश को मानेंगे. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी थे.
अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा शुरू, भाजपा ने नाटक बताया
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव -2022 को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ शुरू करने वाले हैं. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘इस यात्रा का उद्देश्य किसानों, युवाओं, दलितों, वंचितों, पिछड़े, अल्पसंख्यकों और सभी वर्गों को न्याय दिलाना है. इसके अलावा राज्य को निरंकुश और दमनकारी सरकार से छुटकारा दिलाना है.’ बताया जाता है कि अखिलेश यादव एक मर्सिडीज बस में यात्रा करेंगे, जिसे ‘रथ’ में बदल दिया गया है. इस बस की एक ओर उनके पोस्टर और दूसरी तरफ पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पोस्टर लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक, 100 दिन में 100 कार्यक्रम करने की तैयारी
अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भाजपा अपनी कमर कसती हुई दिख रही है. लखीमपुर खीरी कांड के बाद पहली बार सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. पार्टी के 11 अशोक रोड स्थित पूर्व मुख्यालय में बुलाई गई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, राज्य में पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्य महासचिव (संगठन) सुनील बंसल और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे. भाजपा के पूर्व मुख्यालय का इस्तेमाल अब चुनाव प्रबंधन के लिए वॉर रूम में किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के सरपंच और पंचों ने सामूहिक इस्तीफा दिया
जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के दो ब्लॉकों के स्थानीय प्रतिनिधियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बनिहाल और रामसू ब्लॉक के करीब 50 सरपंचों और पंचों ने आपात बैठक के बाद सामूहिक रूप से ब्लॉक विकास परिषद के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अपने पद से इस्तीफा देने वाले जनप्रतिनिधियों में शामिल सरपंच गुलाम रसूल मट्टू, तनवीर अहमद कटोच और मोहम्मद रफीक खान ने आरोप लगाया कि सरकार के उनसे किए गए वादें अब भी कागजों पर ही हैं.