कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सक्रिय होते हुए दिख रहे हैं. पार्टी हाईकमान से उनके अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने 13 प्रमुख मुद्दों को उठाया है. साथ ही, इनको लेकर पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार को निर्देश देने की मांग की है. इन मुद्दों में कृषि, बिजली, दलित और ओबीसी कल्याण, रोजगार, बालू खनन, ड्रग्स और शराब सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 17, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पत्र में कहा है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते उनके पास कार्यपालिका (चन्नी सरकार) पर नजर रखने की जिम्मेदारी है. साथ ही, उन्होंने यह भी याद दिलाया कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 55 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया था. इनमें से 53 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
इससे पहले बीते शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने बताया था कि वे कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. सिद्धू ने बताया था कि उनकी जो भी शिकायतें थी, उन्हें राहुल गांधी के साथ शेयर की और सभी शिकायतें सुलझा ली गई हैं.’