फिलीपींस : मानवाधिकार वकील और उपराष्ट्रपति लेनी रोब्रेदो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी

राष्ट्रपति चुनाव में लेनी रोब्रेदो का मुकाबला दिवंगत तानाशाह के बेटे फर्डिनेंड ‘बोंगबोंग’ मार्कोस जूनियर से होगा

दक्षिण-पूर्व एशियाई देश फिलीपींस की उपराष्ट्रपति लेनी रोब्रेदो ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले उन्होंने इसका एलान किया था कि अगर पूर्व सीनेटर फर्डिनेंड ‘बोंगबोंग’ मार्कोस जूनियर राष्ट्रपति पद के लिए आगे आते हैं तो वे भी इस चुनावी मैदान में उतरेंगी. इससे पहले लेनी रोब्रेदो ने 2016 के उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्कोस जूनियर को मात दी थीं. मार्कोस जूनियर ने बुधवार को चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. फिलीपींस में नौ मई, 2021 को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय है.

वहीं, किसी एक दावेदार के नाम पर एकजुट होने के लिए हुई विपक्ष की बातचीत विफल होने के बाद लेनी रोब्रेदो मजबूत स्थिति में दिख रही हैं. माना जा रहा है कि विपक्षी नेता उनका नाम राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.

फिलीपींस में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अलग-अलग चुने जाते हैं. बीते कुछ वर्षों के दौरान राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते और उपराष्ट्रपति लेनी रोब्रेदो के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. रोब्रेदो ने अवैध मादक पदार्थों को लेकर राष्ट्रपति की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया. इस कार्रवाई में कई गरीब संदिग्ध के मारे जाने के आरोप हैं.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय