पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. बुधवार को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर पिछले साढ़े चार साल से पंजाब को धोखा देने का आरोप लगाया. उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह एक अवसरवादी नेता हैं जो केवल अपने, अपने परिवार और अपने दोस्तों के बारे में सोचते हैं.’ रंधावा ने कैप्टन पर पंजाब को धोखा देने और उन लोगों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया, जिन्होंने कभी पंजाब की बेहतरी के बारे में नहीं सोचा.
वहीं, बीते महीने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ अमरिंदर सिंह की मुलाकात के बारे में सुखजिंदर सिंह रंधावा कहा कि उन्होंने किसान आंदोलन को सुलझाने का भी प्रयास नहीं किया. इसके अलावा उन्होंने पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के लिए अपने पूर्व मुख्यमंत्री को ही जिम्मेदार ठहराया.
रंधावा ने आगे कहा, ‘वे (कैप्टन अमरिंदर सिंह) कहते हैं कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है. मैं कैप्टन साहब को याद दिलाना चाहता हूं कि अगर यह एक सीमावर्ती राज्य था तो फिर टिफिन बम और ड्रोन (सीमा पार से) क्यों आ रहे थे? हथियारों और नशीली चीजों की तस्करी क्यों नहीं रोकी जा सकी?’ उन्होंने आगे कहा, ‘पंजाब, पाकिस्तान या चीन से नहीं डरता. पंजाब आज अगर किसी खतरे का सामना कर रहा है, तो वह अमरिंदर सिंह हैं.’
इससे पहले मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि उम्मीद है कि अगर किसानों के मुद्दे का समाधान उनके हित में किया जाता है तो वे विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ सीटों का तालमेल कर सकते हैं. कैप्टन ने आगे कहा था कि वे तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि वह अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते.