अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ताविरोधी लहर से बचने के लिए 100 नए चेहरे चुनावी मैदान में उतार सकती है. इसका संकेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिया है. उन्होंने उत्तरी गुजरात के हिम्मतनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में कहा कि अगले साल कम से कम 30 विधायक ‘सेवानिवृत’ हो जाएंगे और वे नये चेहरे को रास्ता देंगे.
नवसारी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद सीआर पाटिल ने कहा, ‘हमें (उन सीटों के लिए जो फिलहाल भाजपा के पास नहीं हैं) 70 नए चेहरे ढूंढने हैं. इसके अलावा कुछ मौजूदा विधायक भी सेवानिवृत होंगे. इस तरह कुल मिलाकर 2022 के विधानसभा चुनाव में कम से कम 100 नए चेहरे दिखेंगे.’
इससे पहले पिछले महीने भाजपा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी से विजय रूपाणी को हटाकर 2017 के चुनाव में पहली बार विधानसभा पहुंचने वाले भूपेंद्र पटेल को राज्य की कमान सौंपी गई. साथ ही पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया था. माना जा रहा कि पार्टी इसी तरह का कदम अगले साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उठा सकती है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 112 सीटें हैं. वहीं, कांग्रेस के 65 विधायक हैं.