मिजोरम में भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लल्हारियात्रेंगा छंगटे विधानसभा चुनाव से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि राज्य और मिजो लोगों की बेहतरी के लिए उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है. लल्हारियात्रेंगा छंगटे ने आगे कहा, ‘मेरा कांग्रेस में शामिल होने का इरादा बहुत पहले से था, लेकिन अध्यक्ष (ललथनहवला) की इच्छा के बिना मैं पार्टी में नहीं आना चाहता था.’ उन्होंने आगे कहा कि विकास का काम करने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी में होना जरूरी है, क्योंकि मिजोरम जैसे छोटे राज्य में इनका काफी अधिक असर है.
उन्होंने आगे कहा कि साल 2018 में जब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था, उस वक्त उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी. छंगटे ने कहा, ‘मेरा उद्देश्य एक हलफनामा में व्यक्तिगत संपत्ति और अन्य विवरणों को ठीक से घोषित करने को लेकर जागरूकता पैदा करना था.’ भारतीय खान ब्यूरो में सेवानिवृत्त खान उप नियंत्रक लल्हारियात्रेंगा छंगटे ने 2018 में ललथनहवला के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था.
इससे पहले छंगटे ने साल 2019 में निर्दलीय उम्मीवार के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में वे पांचवे पायदान पर थे. इसके बाद जून, 2019 में वे भाजपा में शामिल हो गए. लेकिन फिर एक साल के भीतर मई, 2020 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता छोड़ दी थी.
अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के साथ मिजोरम में विधानसभा चुनाव है.