भाजपा ने महाराष्ट्र की 85 जिला परिषद सीटों के उप चुनावों में 22 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को कुल 46 सीटों पर जीत हासिल हुई है. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 19, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 15 और शिवसेना ने 12 सीटों पर कब्जा किया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सीपीआई (एम) ने एक, निर्दलीय उम्मीदवारों ने चार और अन्य ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है.
इससे पहले मंगलवार को छह जिला परिषद- धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर, पालघर की 84 खाली सीटों पर मतदान हुआ था. एक जिला परिषद सीट पर उम्मीदवार का निर्वाचन निर्विरोध हुआ था.
वहीं, कांग्रेस ने पंचायत समिति की 36 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के अलावा एमवीए के घटक दल- शिवसेना ने 23 और एनसीपी ने 18 सीटों पर कब्जा किया है. इस तरह गठबंधन को कुल 73 सीटों पर जीत दर्ज की है. दूसरी ओर, भाजपा को 33 सीटों पर जीत मिली है. इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक और अन्य पंजीकृत पार्टियों ने पंचायत समिति की 26 सीटों पर जीत हासिल की है. बीते मंगलवार को पंचायत समिति की 144 में से 141 सीटों पर मतदान हुआ था. तीन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध हुआ था.
इन नतीजों को जारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, ‘भाजपा का आधार धीरे-धीरे बढ़ रहा है और दूसरी पार्टियों के आधार में कमी आ रही है.’ वहीं, उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी शिवसेना को भी निशाने पर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नतीजे बताते हैं कि शिवसेना की कीमत पर कौन आगे बढ़ रहा है और कैसे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी की जमीन खिसक रही है.’
BJP emerges as the No 1 party,once again!
Thank you voters for trusting us, in Zilla Parishad,Panchayat Samiti by Elections in 6 districts !
After the GramPanchayat elections, in these elections too, @BJP4Maharashtra is No1, constantly growing despite 3 parties together in MVA. pic.twitter.com/0te0vZN8mR— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 6, 2021