तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों के लिए तारीखों का एलान

चुनाव आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों और कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति की समीक्षा करने के बाद उप चुनाव की इन तारीखों का एलान किया है

केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित दादर व नागर हवेली में लोकसभा सीटों के लिए उप चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. ये तीन सीटें – दादरा व नागर हवेली, खंडवा और मंडी हैं.  इसके अलावा आयोग ने 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों के लिए भी उप चुनाव की तारीखों का एलान किया है.

इन सभी सीटों के लिए अधिसूचना एक अक्टूबर, 2021 को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं, 30 अक्टूबर को इन सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.  इसके तीसरे दिन यानी दो नवंबर, 2021 को उप चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा. वहीं उप चुनाव संबंधी सभी प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

इससे पहले चुनाव आयोग ने इन तारीखों के एलान करने से पहले महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति को बारे में संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से प्रतिक्रिया हासिल करने के बाद इसकी समीक्षा की थी. इसके बाद आयोग ने  सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इन तारीखों का एलान किया है.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय