अपनी फेस सेविंग के लिए गन्ना का समर्थन मूल्य थोड़ा बढ़ाना समस्या का समाधान नहीं : मायावती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले गन्ने के समर्थन मूल्य में 25 रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया है

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में मुद्दों की राजनीति गर्म होती हुई दिख रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को राज्य में गन्ना के समर्थन मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘केन्द्र व यूपी सरकार की किसान-विरोधी नीतियों से पूरा किसान समाज काफी दुःखी व त्रस्त है, लेकिन अब चुनाव से पहले अपनी फेस सेविंग के लिए गन्ना का समर्थन मूल्य थोड़ा बढ़ाना खेती-किसानी की मूल समस्या का सही समाधान नहीं. ऐसे में किसान इनके किसी भी बहकावे में आने वाला नहीं है.’


मायावती ने आगे कहा, ‘यूपी भाजपा सरकार पूरे साढ़े चार वर्षों तक यहां के किसानों की घोर अनदेखी करती रही व गन्ना का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया जिस उपेक्षा की ओर 7 सितम्बर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मेरे द्वारा इंगित करने पर अब चुनाव से पहले इनको गन्ना किसान की याद आई है जो इनके स्वार्थ को दर्शाता है.’
वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने उप्र के गन्ना किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. 4.5 सालों में 35 रू की मामूली बढ़ोत्तरी के बाद अब गन्ना किसानों को मात्र 350 रू/क्विंटल देने की घोषणा हुई है, जबकि किसानों की लागत बहुत बढ़ चुकी है. उप्र के गन्ना किसानों को 400रू/क्विंटल से एक रुपया भी कम नहीं चाहिए.’

बसपा और कांग्रेस के अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ना समर्थन मूल्य में 25 रुपये की बढ़ोतरी को नाकाफी ही नहीं बल्कि, किसानों के साथ मजाक भी बताया है. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की गन्ना मूल्य परामर्शदात्री समिति ने उत्तर प्रदेश में गन्ने पैदा करने की उत्पादन लागत 350 रुपये बताई थी. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग करते हुए सरकार को पत्र लिखा था.’


इससे पहले 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी किए जाने का एलान किया था. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने तय किया है कि राज्य में जिस गन्ने का 325 रुपए का रेट मिलता था, उसका 350 रुपये भुगतान करेंगे. सामान्य गन्ने का जो 315 रुपये अब तक भाव था वो अब 340 का होगा.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय