बंगाल उप चुनाव : ममता बनर्जी की सीट भवानीपुर के वोटरों में कम उत्साह दिखा, तीन सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

नंदीग्राम में हार के बाद मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी के लिए भवानीपुर सीट पर जीत दर्ज करना जरूरी है

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई. इनमें भवानीपुर, समसेरगंज और जांगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक भवानीपुर में 53.32 फीसदी, समसेरगंज में 78.60 फीसदी और जांगीपुर में 76.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. विधानसभा चुनाव-2021 और गुरुवार को अन्य दो सीटों पर हुए मतदान को देखते हुए भवानीपुर में हुए मतदान को काफी कम माना जा सकता है. विधानसभा चुनाव- 2021 के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के चलते समसेरगंज और जांगीपुर में चुनाव रद्द करना पड़ा था.

दक्षिणी कोलकाता स्थित भवानीपुर सीट पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से है. पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से करीबी मुकाबले (करीब 2000 वोटों का अंतर) में मात खाने के बाद एक बार फिर भवानीपुर सीट पर अपनी उम्मीदवारी पेश की है. इसके अलावा यहां की मतदाता सूची में उनका नाम भी है. गुरुवार को उन्होंने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक विधानमंडल का सदस्य न होने पर मंत्री पद संभालने के छह महीने के भीतर निर्वाचित होना अनिवार्य है. ऐसा न होने पर संबंधित मंत्री को अपना पद त्याग करना पड़ता है. इस प्रावधान को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छह महीने के भीतर निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचना है. इसके लिए उन्होंने एक बार फिर भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं पर भरोसा जताया. इससे पहले वे भवानीपुर से ही लड़ती और जीत दर्ज करती रही हैं. इससे पहले 2021 के चुनाव में इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के ही सोवनदेव चटर्जी ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, अपनी नेता के लिए उन्होंने यह सीट छोड़ दी.

पश्चिम बंगाल की इन तीन सीटों के साथ ओडिशा के पिपली विधानसभा सीट पर भी मतदान संपन्न हुआ. शाम के पांच बजे तक यहां के 68.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस के लोहानी ने बताया कि बिना किसी हिंसक घटना के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

इन सीटों पर मतों की गिनती और चुनाव परिणाम का एलान तीन अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा.

 

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय