बांग्लादेश के गृहमंत्री ने हिंदुओं पर हमले को चुनाव से जोड़ा, कहा- इसका उद्देश्य तनाव पैदा करना है

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पड़ोसी देश में सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की है

अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमलों की खबरों के बीच बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने सोमवार को कहा कि उनके यहां सांप्रदायिक सद्भाव की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘इन हमलों का उद्देश्य देश की छवि खराब करने और अगले आम चुनाव से पहले तनाव पैदा करना है. लेकिन ऐसा करने वाली ताकतों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.’ बांग्लादेश में 2023 के आखिर में आम चुनाव होना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को असदुज्जमां खान कमाल ने बताया कि बांग्लादेश में ‘हिंसा भड़काने’ के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है. उन्होंने कहा, ‘हमने स्थिति से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई की है. घटना की जांच चल रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदाय, दोनों ही इस देश के नागरिक हैं और उनकी रक्षा की जाएगी.’

गृह मंत्री ने हिन्दुओं पर हिंसक हमलों को अंजाम देने में बीएनपी-जमात तत्वों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है. कमाल का मानना है कि बीएनपी-जमात तत्व देश की प्रगति को रोकने के लिए हमलों के पीछे हो सकते हैं. वहीं, गृह मंत्री ने आगे तालिबान के उदय के साथ इन घटनाओं को जोड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘इसका तालिबान के उदय से कोई लेना-देना नहीं है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश से एक हजार मील से अधिक दूर है और हमारे देश के लोगों को इसकी परवाह नहीं है.’

वहीं, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पड़ोसी देश में सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की है. साथ ही, भारतीय मिशन इस मामले पर बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.

बीते हफ्ते बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित कुमिल्ला में एक दुर्गा पूजा पंडाल में कथित ईशनिंदा को लेकर बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद अनेक प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया. हालांकि, कुछ स्थानों पर पुलिस और कट्टरपंथियों के बीच भी झड़पें हुईं हैं. स्थानीय मीडिया की मानें तो हिन्दू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हमलें किए गए. इन हमलों में कम से कम पांच के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई में चार दंगाइयों के भी मारे जाने की खबर है.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय