पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बाबुल सुप्रियो ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था. मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझमें आत्मविश्वास दिखाया.’
The formal resignation letter as per rules & a personal note of gratitude to Hon'ble Speaker Sir @ombirlakota pic.twitter.com/lviZyRi74f
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) October 19, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘कुछ महीने पहले वे तृणमूल कांग्रेस का अभिन्न हिस्सा थे. राजनीति से बाहर वे मेरे दोस्त रहे हैं. उन्हें राजनीतिक तौर पर मेरे बारे में बहुत कड़वी बातें करनी पड़ती हैं. लेकिन उन्हें अपने पिता और भाई को सांसद के पद से इस्तीफा देने की सलाह देनी चाहिए, क्योंकि वे अब टीएमसी का हिस्सा नहीं हैं.’
Suvendu Adhikari was an integral part of TMC a few months back. Outside politics he has been a friend, he obviously has to say very harsh things about me politically. But he should advise his father & brother to resign from MP seats as they're no more a part of TMC: Babul Supriyo pic.twitter.com/UNU5hL8Nuf
— ANI (@ANI) October 19, 2021
इससे पहले अगस्त, 2021 में उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उस समय उन्होंने कहा था कि वे किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, इसके अगले महीने ही वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के ठीक बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि यह अनैतिक होगा.