असम उपचुनाव : कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के प्रचार अभियान पर रोक लगाने की मांग की

असम की भबानीपुर, मरिआनी और थौरा विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान है

कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के उपचुनाव (By-election) में प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सरमा ने चुनावी विधानसभा क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का वादा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

कांग्रेस ने अपनी शिकायत पत्र में कहा है कि हिमंत बिस्व सरमा बार-बार बयान दे रहे हैं कि विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए जरूरी है कि विधायक सत्तारूढ़ दल का हो. इसके अलावा मुख्यमंत्री यह भी कह रहे हैं कि अगर विपक्षी दल का कोई मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल होता है तो उसके क्षेत्र में दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं दी जाएंगी. कांग्रेस ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने भाजपा और अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार के दौरान भारतीय संसदीय व्यवस्था, चुनाव प्रणाली और संविधान की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है.

इससे पहले भी बीते शुक्रवार को असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया (Debabrata Saikia) ने निर्वाचन अधिकारी से मुख्यमंत्री सरमा के चुनाव (election) प्रचार पर रोक लगाने की अपील की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री चुनाव रैलियों में मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता की पेशकश कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.

असम की भबानीपुर (Bhabanipur), मरिआनी (Mariani) और थौरा (Thowra) विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान है. इनके नतीजों का एलान दो नवंबर को किया जाएगा.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय