पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई सियासी पारी शुरू करने का एलान किया है. कांग्रेस के पूर्व नेता के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अमरिंदर सिंह के हवाले से पहले ट्वीट में लिखा, ‘पंजाब के भविष्य की लड़ाई शुरू हो चुकी है. जल्द ही पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा करने के लिए अपनी खुद की पार्टी का एलान किया जाएगा. इन लोगों में हमारे किसान भी शामिल हैं, जो करीब एक साल से अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं.’
‘Hopeful of a seat arrangement with @BJP4India in 2022 Punjab Assembly polls if #FarmersProtest is resolved in farmers’ interest. Also looking at alliance with like-minded parties such as breakaway Akali groups, particularly Dhindsa &
Brahmpura factions’: @capt_amarinder 2/3 https://t.co/rkYhk4aE9Y— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 19, 2021
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, ‘अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का समाधान हो जाता है तो 2022 के पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ सीटों को लेकर समझौता होने की उम्मीद है. इसके अलावा अकाली समूहों से अलग हुए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ भी गठबंधन करने पर भी विचार विचार किया जाएगा.’
‘I will not rest till I can secure the future of my people and my state. Punjab needs political stability and protection from internal & external threats. I promise my people I will do what it takes to ensure its peace and security, which is today at stake’: @capt_amarinder 3/3 https://t.co/HB4xYwYcKM
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 19, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब तक मैं अपने लोगों और राज्य के भविष्य को सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं आराम नहीं करूंगा. पंजाब को राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ आंतरिक और बाहरी खतरों से रक्षा की जरूरत है. मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि मैं वह काम करूंगा, तो इसकी शांति और सुरक्षा के लिए जरूरी है. आज यह दांव पर है.’
Met Union Home Minister @AmitShah ji in Delhi. Discussed the prolonged farmers agitation against #FarmLaws & urged him to resolve the crisis urgently with repeal of the laws & guarantee MSP, besides supporting Punjab in crop diversification. #NoFarmersNoFood
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 29, 2021