उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव -2022 को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ शुरू करने वाले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘इस यात्रा का उद्देश्य किसानों, युवाओं, दलितों, वंचितों, पिछड़े, अल्पसंख्यकों और सभी वर्गों को न्याय दिलाना है. इसके अलावा राज्य को निरंकुश और दमनकारी सरकार से छुटकारा दिलाना है.’
उप्र के हर निवासी और परिवार के सुख, चैन, कल्याण के लिए और नव उप्र के निर्माण और विकास के लिए… ‘समाजवादी रथ यात्रा’ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं!
हर एक उप्रवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, सपा के समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता से इसमें शामिल होने की अपील है।#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/mye7oBRKwP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 12, 2021
बताया जाता है कि अखिलेश यादव एक मर्सिडीज बस में यात्रा करेंगे, जिसे ‘रथ’ में बदल दिया गया है. इस बस की एक ओर उनके पोस्टर और दूसरी तरफ पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पोस्टर लगाए गए हैं. सपा ने बताया है कि यह यात्रा कानपुर से शुरू होगी और पहले दो दिनों में यानी 12 और 13 अक्टूबर को कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर को कवर करेगी. खबर के मुताबिक सपा नेता अखिलेश यादव अगले तीन महीने तक इस समाजवादी विजय रथ पर सवार होकर उत्तर प्रदेश की जनता को योगी आदित्यनाथ सरकार की विफलताओं को बताएंगे.
इस यात्रा के शुरू होने से एक दिन पहले सपा ने एक वीडियो शेयर किया है . इसमें अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेते हुए दिखते हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2021
उधर, भाजपा ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव यह स्वीकार करने से डरते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराध मुक्त समाज के लिए काम कर रही है, जिसमें भ्रष्टाचार का उन्मूलन, अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की और राज्य का विकास शामिल है.
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव की रथ यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के दौरान लोगों को राहत देने के लिए एक जिले से दूसरे जिले में दौड़ रहे थे, उस वक्त सपा नेता अपने वातानुकूलित ड्राइंग रूम से ट्वीट करने में व्यस्त थे, जहां से वे लोगों के पास जाने का नाटक करते हुए अपने आलीशान एसी रथ में चढ़ेंगे.’