अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है. द हिंदू की खबर के मुताबिक भाजपा महासचिव और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बुधवार को इस बारे में स्थिति साफ की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कैप्टन की पार्टी (अभी गठन नहीं) के साथ गठबंधन की संभावनाएं खुली हुई हैं. गौतम ने कहा, ‘अमरिंदर सिंह देशभक्त हैं और भाजपा राष्ट्रवादी ताकतों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. भाजपा के लिए राष्ट्रवादी अछूत नहीं हैं.’
दुष्यंत गौतम का यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नई राजनीतिक पार्टी बनाने के एलान के अगले दिन आया था. इससे पहले मंगलवार को अमरिंदर सिंह की ओर से उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था, ‘अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का समाधान हो जाता है तो 2022 के पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ सीटों पर समझौता होने की उम्मीद है. इसके अलावा अकाली समूहों से अलग हुए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ भी गठबंधन करने पर भी विचार विचार किया जाएगा.’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की इस शर्त पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि कैप्टन सिंह ने किसानों के आंदोलन को खत्म करने की बात नहीं कही थी. उन्होंने किसानों के मुद्दों की बात की थी. भाजपा महासचिव ने आगे कहा, ‘हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. समय आएगा तो दोनों (पार्टी) साथ बैठेंगे और किसानों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.’