जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा को उत्तर कोरिया के एक मिसाइल परीक्षण के बाद अपना चुनाव प्रचार अभियान रोककर वापस राजधानी टोक्यो लौटना पड़ा है. राजधानी वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेंगे. किशिदा प्रशासन जापान की भूमि, क्षेत्रीय समुद्र और हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.’ बीते मंगलवार को उत्तर कोरिया ने समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जब यह मिसाइल परीक्षण किया गया, उस वक्त प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा अपने प्रचार अभियान के तहत फुकुशिमा में थे. वहां उन्हें इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद उन्होंने फुकुशिमा के करीब स्थित सेंदाई शहर में लोगों को संबोधित करने के बाद अपनी चुनावी यात्रा स्थगित कर दी.
सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता फूमिओ किशिदा ने 31 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए अपना व्यापक चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, मीडिया सर्वे में मतदाताओं के बीच पार्टी के समर्थन में गिरावट आने की बात कही गई है.
इससे पहले बीते हफ्ते फूमिओ किशिदा ने संसद के निचले सदन को भंग कर दिया था. प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने कहा था कि वह अपनी नीतियों के लिए जनादेश चाहते हैं. उन्होंने अपने भाषण में कोविड-19 की एक और लहर आने की स्थिति में कोरोना महामारी को लेकर देश की तैयारी को मजबूत करने का वादा किया है. इसके अलावा किशिदा ने चीन और उत्तर कोरिया के खतरों के खिलाफ सुरक्षा को मजबूत करते हुए अपनी पस्त अर्थव्यवस्था को फिर से वापस पटरी पर लाने की भी बात कही है.
बीते महीने फूमिओ किशिदा ने सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद का चुनाव जीता था. इससे पहले सितंबर, 2020 में पद संभालने के महज एक साल बाद ही योशिहिदे सुगा ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.