पंजाब चुनाव : अकाली दल ने चार और उम्मीदवारों के नामों का एलान किया

अकाली दल अब तक 74 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है

पंजाब विधानसभा चुनाव- 2022 को लेकर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस जहां आंतरिक टकराव को खत्म करने की कोशिश में लगी है, वहीं शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) अपनी सेना के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है.

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को अपने चार और उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. इनमें एस बलदेव सिंह मान को सुनाम, हरपल जुनेजा को पटियाला शहरी सीट, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एस गोबिंद सिंह लोंगोवाल को लेहरागागा और हरदेव सिंह मेघ को बलुआना से उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके साथ ही अकाली दल अब तक 74 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. पंजाब की विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं. पार्टी ने 117 में से 20 सीटें अपनी सहयोगी पार्टी बसपा के लिए छोड़ी है. अकाली दल इन 20 सीटों को छोड़कर विधानसभा की बाकी 97 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय