पंजाब विधानसभा चुनाव- 2022 को लेकर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस जहां आंतरिक टकराव को खत्म करने की कोशिश में लगी है, वहीं शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) अपनी सेना के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है.
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को अपने चार और उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. इनमें एस बलदेव सिंह मान को सुनाम, हरपल जुनेजा को पटियाला शहरी सीट, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एस गोबिंद सिंह लोंगोवाल को लेहरागागा और हरदेव सिंह मेघ को बलुआना से उम्मीदवार बनाया गया है.
Party President S. Sukhbir Singh Badal announced the candidature of S. Baldev Singh Mann from Sunam constituency, S. Gobind Singh Longowal from Lehragaga, Shri. Harpal Juneja from Patiala (Urban) and S. Hardev Singh Megh (Gobindgarh) from Balluana for the Assembly elections. pic.twitter.com/0GT26Sxi8l
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) October 19, 2021
इसके साथ ही अकाली दल अब तक 74 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. पंजाब की विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं. पार्टी ने 117 में से 20 सीटें अपनी सहयोगी पार्टी बसपा के लिए छोड़ी है. अकाली दल इन 20 सीटों को छोड़कर विधानसभा की बाकी 97 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है.