मिजोरम में स्वतंत्र चुनाव निगरानी संगठन मिजोरम पीपल्स फोरम (एमपीएफ) ने राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ चुनाव संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक फोरम ने सोमवार को कोलासिब जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त के सामने यह शिकायत दर्ज कराई है. एमपीएफ ने संबंधित अधिकारियों से चुनावी आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
मिजोरम पीपुल्स फोरम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि तुइरियाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए लागू आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले सामने आए हैं. फोरम के एक अधिकारी का दावा है कि कुछ राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए पैसे और राशन बांट रहे हैं. इसके अलावा सामाजिक सेवाओं के जरिए मतदाताओं की मदद करने के साथ उन्हें रिश्वत भी दे रहे हैं.
मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान है. इस सीट पर सत्ताधारी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम), कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. यह सीट जेडपीएम के विधायक एएच थांगलियाना के निधन के बाद खाली हुई थी. इस उपचुनाव के नतीजों का एलान दो नवंबर को किया जाएगा.
मिजो पीपल्स फोरम की स्थापना 2006 में राज्य के कई बड़े चर्चों ने मिलकर की थी. इस फोरम की जिम्मेदारी राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चत करना है. इसके अलावा यह यंग मिजो एसोसिएशन सहित कई बड़े नागरिक संगठनों के साथ भी मिलकर काम करता है.