अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ता हुआ दिख रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा है. इससे कुछ घंटे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान किया था. इस पर मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस जब सत्ता में होती है व इनके अच्छे दिन होते हैं, तो इनको दलित, पिछड़े व महिलाएं आदि याद नहीं आतीं, किन्तु अब जब इनके बुरे दिन नहीं हट रहे हैं तो पंजाब में दलित की तरह यूपी में इनको महिलाएं याद आई हैं.’ उन्होंने कांग्रेस के इस फैसले को कोरी चुनावी नाटकबाजी करार दिया.
1. कांग्रेस जब सत्ता में होती है व इनके अच्छे दिन होते हैं तो इनको दलित, पिछड़े व महिलाएं आदि याद नहीं आतीं, किन्तु अब जब इनके बुरे दिन नहीं हट रहे हैं तो पंजाब में दलित की तरह यूपी में इनको महिलाएं याद आई हैं व उन्हें 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा इनकी कोरी चुनावी नाटकबाजी।
— Mayawati (@Mayawati) October 19, 2021
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ‘महिलाओं के प्रति कांग्रेस की चिन्ता अगर इतनी ही वाजिब व ईमानदार होती तो केन्द्र में इनकी सरकार ने संसद व विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस का स्वाभाव है ’कहना कुछ व करना कुछ’ जो इनकी नीयत व नीति पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है.’
2. महिलाओं के प्रति कांग्रेस की चिन्ता अगर इतनी ही वाजिब व ईमानदार होती तो केन्द्र में इनकी सरकार ने संसद व विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून क्यों नहीें बनाया? कांग्रेस का स्वाभाव है ’कहना कुछ व करना कुछ’ जो इनकी नीयत व नीति पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।
— Mayawati (@Mayawati) October 19, 2021
मायावती ने आगे कहा कि यूपी व देश में महिलाओं की आधी आबादी है. इनका हित और कल्याण ही नहीं, बल्कि इनकी सुरक्षा, आदर-सम्मान को लेकर ठोस और ईमानदार प्रयास की जरूरत है, जो कांग्रेस और भाजपा में देखने को नहीं मिलती है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में उनकी सरकार ने यह करके दिखाया है.
3. यूपी व देश में महिलाओं की आधी आबादी है तथा इनका हित व कल्याण ही नहीं बल्कि इनकी सुरक्षा, आदर-सम्मान के प्रति ठोस व ईमानदार प्रयास सतत् प्रक्रिया, जिसके प्रति मजबूत इच्छाशक्ति जरूरी, जो कांग्रेस व भाजपा आदि में देखने को नहीं मिलती है जबकि बीएसपी ने ऐसा करके दिखा दिया है।
— Mayawati (@Mayawati) October 19, 2021