उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा एलान किया है. मंगलवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है, ‘हमने तय किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी.’ उन्होंने आगे कहा कि आज घृणा और नफरत का बोलबाला है और इसको महिलाएं बदल सकती है. प्रियंका ने राज्य की महिलाओं से कहा है कि वे राजनीति में आएं और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाएं.
LIVE: Smt. @priyankagandhi addresses the media in Lucknow.#लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ#40KiShakti https://t.co/55cphxgXDn
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 19, 2021
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, ‘अगर देश की राजनीति को जाति और धर्म से बाहर निकालकर विकास की राजनीति की ओर ले जाना है, अगर देश को समता की राजनीति की ओर ले जाना है, भागीदारी की राजनीति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को आगे बढ़ना पड़ेगा.’
#लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ pic.twitter.com/BU6NKS7D1d
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 19, 2021
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘हर विधानसभा के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं. ये अगले महीने की 15 तारीख तक खुला रहेगा, खासतौर से मेरी बहनों के लिए. जो लड़ना चाहता है, आओ मेरे पास आओ. आपको मौका मिलेगा. हम इस देश की राजनीति, इस प्रदेश की राजनीति बदलेंगे.’ उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी जाति और धर्म में बांटा जा रहा है. प्रियंका ने कहा कि इस फैसले का असर राष्ट्रीय स्तर पर भी दिख सकता है.