तेजस्वी यादव ने सोमवार को दावा किया कि दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में राजद की जीत के बाद बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल मच जाएगी. राजद नेता ने यह टिप्पणी मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान के दौरान की. उन्होंने कहा, ‘अगर हम यहां (तारापुर) और कुशेश्वरस्थान में जीत हासिल करते हैं, तो आप कुछ महीनों के दौरान एक खेला देख पाएंगे.’
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की मौत के लिए नीतीश कुमार की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘यह कहना गलत है कि कोरोना महामारी ने विधायक को मार डाला. उनकी मृत्यु के लिए एक विफल स्वास्थ्य तंत्र जिम्मेदार है.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान की आरक्षित सीट से जदयू विधायक शशि भूषण हजारी की मृत्यु भी इसी तरह राज्य में खराब स्वास्थ्य सुविधाओं का परिणाम थी. तेजस्वी ने कहा कि हेपेटाइटिस जैसी सामान्य बीमारी के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली क्यों ले जाया जाएगा!
तारापुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क के दौरान अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
पंचायत स्तर की नुक्कड़ सभाओं में जुट रही भीड़ बता रही है कि जनादेश चोरी से बनी नीतीश सरकार के ख़िलाफ जनता में कितना आक्रोश है। उपचुनाव में राजद की जीत शत-प्रतिशत सुनिश्चित है। pic.twitter.com/xNhFqcsNxu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 18, 2021
इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (सुरक्षित) पर जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को 7238 वोटों से मात दी थी. वहीं, तारापुर विधानसभा सीट पर जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद की दिव्या प्रकाश को 7225 मतों से पराजित किया था.
19 अप्रैल, 2021 को कोरोना के चलते मेवालाल चौधरी और 1 जुलाई, 2021 को खराब स्वास्थ्य की वजह से शशिभूषण हजारी की मौत के बाद विधानसभा की दोनों सीटें खाली हुई थीं. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक इन खाली सीटों पर छह महीने के भीतर चुनाव कराया जाना था. इसके लिए चुनाव आयोग ने 29 सितंबर को तारीखों का एलान किया था. इसके मुताबिक 30 अक्टूबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. वहीं दो नवंबर को इनके नतीजे घोषित किए जाएंगे.