बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा, पूर्व सांसद कादिर राणा और पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य सपा में शामिल हुए

इससे पहले महीने की शुरुआत में बसपा के पूर्व राज्य सभा सांसद वीर सिंह ने भी सपा का दामन था

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. रविवार को बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा और मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा सपा में शामिल हो गए. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. कादिर राणा ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बतौर बसपा उम्मीदवार जीत दर्ज की थी. उन पर मुजफ्फरनगर दंगों (2013) में शामिल होने का आरोप था.

वहीं, बसपा के वरिष्ठ नेता और शिवपुर के पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य ने भी रविवार को सपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली है. इनके अलावा सपा में शामिल होने वालों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी भी शामिल हैं. इससे पहले महीने की शुरुआत में बसपा के पूर्व राज्य सभा सांसद वीर सिंह भी सपा में शामिल हुए थे. इस पर बसपा सुप्रीमो ने कई ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा था.

मायावती ने कहा था, ‘दूसरी पार्टियों के स्वार्थी, टिकटार्थी व निष्कासित लोगों को सपा में शामिल कराने से इनकी पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है. यह केवल खुद को झूठी तसल्ली देने व अपनी पार्टी से संभावित भगदड़ को रोकने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं, जनता यह सब खूब समझती है.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘‘अगर सपा दूसरी पार्टियों के ऐसे लोगों को पार्टी में लेगी तो निश्चय ही टिकट की लाइन में खड़े इनके बहुत लोग भी दूसरी पार्टियों में जाने की राह जरूर तलाशेंगे, जिससे इनका कुनबा व पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं बल्कि हानि ही ज्यादा होगी, किन्तु कुछ अपनी आदत से मजबूर होते हैं.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय