चुनाव आयोग ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की सरकारों से अधिकारियों के तबादले को लेकर बुधवार को पत्र लिखा है. इन राज्यों में पंजाब को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में भाजपा की सरकार है. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.
इन राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों और पिछले तीन साल से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला किया जाए. इसके अलावा पत्र में आयोग ने राज्यों से उम्मीद की है कि ऐसा कोई भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी के साथ जुड़ा नहीं रहेगा या उसकी तैनाती नहीं होगी, जिसके खिलाफ अदालत में कोई आपराधिक मामला लंबित हो.
आमतौर पर लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग की ओर से निर्देश जारी किए जाते है. इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि अधिकारी किसी भी तरीके से चुनाव प्रक्रिया में दखल नहीं करें. साथ ही, लोकतांत्रिक प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र बनी रहे.