अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर कांग्रेस को कांग्रेस (एम) में बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते कांग्रेस की पीठ पर छुरा घोंपने का काम कर रही हैं

लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया है. द इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी भारत के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस नेताओं को भड़काकर और लुभाकर कांग्रेस को कांग्रेस (एम) में बदलने की कोशिश कर रही हैं.’ पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे कहा कि ऐसा करके ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी को सत्ता में बनाए रखने में मदद कर रही हैं. चौधरी ने यह बयान पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में कांग्रेस नेताओं के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया है.

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के आगे बढ़ने में कांग्रेस के योगदान का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी ने उन्हें कांग्रेस में आगे बढ़ाया था. इसके बाद उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में मंत्री पद भी मिला. लेकिन अब वे अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से कांग्रेस के पीठ पर छुरा घोंपने का काम कर रही हैं.’

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, ‘ममता बनर्जी एनडीए की पहली सरकार में पसंदीदा नेता थीं, जिसमें उन्हें रेल मंत्रालय मिला था. उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन किया, जिसके पास बंगाल में केवल सांसद थे. राज्य में भाजपा लोगों के बीच अजनबी थी.’ कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि भाजपा को राज्य में आगे बढ़ाने के लिए ममता बनर्जी को बंगाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय