हरियाणा उपचुनाव : भाजपा ने गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा को उम्मीदवार बनाया

इंडियन नेशनल लोक दल के अभय सिंह चौटाला ने जनवरी, 2021 में कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद के विधायक पद से इस्तीफा दिया था

भाजपा ने हरियाणा के ऐलनाबाद उप चुनाव में गोविंद कांडा को चुनावी मैदान में उतारा है. गोविंद हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा के भाई हैं. बीते हफ्ते ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं. इससे पहले गोविंद कांडा 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में दांव आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जाट बहुल ऐलनाबाद में 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके नतीजे दो नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल के अभय सिंह चौटाला ने भाजपा के पवन बेनीवाल को हराया था. लेकिन जनवरी, 2021 में उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दे दिया. लेकिन एक बार फिर वे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. वहीं, भाजपा के पवन बेनीवाल ने भी इन कानूनों के विरोध में पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

माना जा रहा है कि ऐलनाबाद उप चुनाव में कृषि कानून एक प्रमुख मुद्दा रहेगा. इसे देखते हुए ही बीते बुधवार को हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने विकल पचार को अपना उम्मीदवार बनाया है. खबर के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा ने इस उम्मीदवारी का विरोध किया है. इस पर हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के जगबीर घोसला ने कहा, ‘उनसे अपना उम्मीदवार उतारने की अपील की थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. किसानों की आवाज उठाने के लिए हम अपना उम्मीदवार उतार रहे हैं. वहीं, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ ने कहा कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा अपने उम्मीदवार के नाम का एलान करते हैं, तो विकल पचार अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय