बिहार में विधानसभा उप चुनाव की तस्वीरें साफ होती हुई दिख रही हैं. मंगलवार को कांग्रेस ने कुशेश्वर स्थान और तारापुर के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. पार्टी ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार और तारापुर (मुंगेर जिला) से राजेश कुमार मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने दावा किया है कि दोनों ही सीटों पर चुनावी नतीजे उनके पक्ष में होंगे.
बिहार विधानसभा उप चुनाव में @INCBihar ने कुशेश्वरस्थान से @atirek कुमार और तारापुर से @RajeshKM30 जी को उम्मीदवार बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/sygUQR1mnN
— Bihar Congress (@INCBihar) October 5, 2021
इससे पहले तीन अक्टूबर को महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती सदा और तारापुर से अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन से राजद ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से श्री अरुण कुमार शाह तथा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से श्री गणेश भारती सदा को टिकट दिया है। दोनों क्षेत्रों से राजद की जीत सुनिश्चित है। pic.twitter.com/GnHE4q1AbB
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 3, 2021
बताया जाता है कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की मांग की थी. लेकिन राजद ने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का एलान कर दिया. इसके बाद ही साफ हो गया था कि दोनों सीटों पर कांग्रेस और राजद आमने-सामने होंगी.
इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (सुरक्षित) पर जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को 7238 वोटों से मात दी थी. वहीं, तारापुर विधानसभा सीट पर जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद की दिव्या प्रकाश को 7225 मतों से पराजित किया था.
19 अप्रैल, 2021 को कोरोना के चलते मेवालाल चौधरी और 1 जुलाई, 2021 को खराब स्वास्थ्य की वजह से शशिभूषण हजारी की मौत के बाद विधानसभा की दोनों सीटें खाली हुई थीं. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक इन खाली सीटों पर छह महीने के भीतर चुनाव कराया जाना था. इसके लिए चुनाव आयोग ने 29 सितंबर को तारीखों का एलान किया था. इसके मुताबिक 30 अक्टूबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. वहीं दो नवंबर को इनके नतीजे घोषित किए जाएंगे.
उधर, सत्ताधारी गठबंधन एनडीए की ओर से तारापुर सीट पर जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के ही अमन हजारी ने चुनावी पर्चा भरा है. वहीं, लोजपा के पशुपति कुमार पारस गुट ने जदयू को अपना समर्थन दिया है. हालांकि, चिराग पासवान दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतराने की तैयारी में हैं.