ब्राजील : महामारी से निपटने में सरकार की नाकामी के खिलाफ कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

ब्राजील में प्रदर्शनकारियों ने चुनाव से एक साल पहले राष्ट्रपति जायर बोलसनारो पर महाभियोग लगाए जाने की मांग की है

ब्राजील में चुनाव से एक साल पहले राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. खबर के मुताबिक दो अक्टूबर को राजधानी रियो डी जेनेरियो और साओ पाउलो सहित कई अन्य शहरों में बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रपति बोलसोनारो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही, कोरोना माहमारी को सही से न संभालाने को लेकर उन पर महाभियोग लगाने की मांग की है.

इन प्रदर्शनकारियों में शामिल 75 वर्षीय मैरिलेना मैग्नैनो ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस से कहा, ‘यह देखना बहुत दर्दनाक है कि स्वास्थ्य और शिक्षा को बर्बाद कर दिया गया है और देश में बहुत सारे लोग भूखमरी के शिकार हैं. हम चाहते हैं कि बोलसोनारो सरकार से बाहर हों. उनका समय बीत चुका है.’


माना जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे पूर्व राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की वर्कर पार्टी है. ब्राजील के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि अक्टूबर, 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जायर बोलसोनारो को लूला डी सिल्वा चुनौती देंगे.

कोविड-19 महामारी को लेकर राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो की सोच को इस बात से जाना जा सकता है कि उन्होंने अब तक टीके की खुराक नहीं ली है और न ही मास्क का इस्तेमाल करते हैं. कोरोना के चलते 21 करोड़ की आबादी वाले ब्राजील में अब तक करीब छह लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय