बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद वीर सिंह के समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने को लेकर मायावती ने सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है, ‘दूसरी पार्टियों के स्वार्थी, टिकटार्थी व निष्कासित लोगों को सपा में शामिल कराने से इनकी पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है. यह केवल खुद को झूठी तसल्ली देने व अपनी पार्टी से संभावित भगदड़ को रोकने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं, जनता यह सब खूब समझती है.’
1. दूसरी पार्टियों के स्वार्थी, टिकटार्थी व निष्कासित लोगों को सपा में शामिल कराने से इनकी पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है। यह केवल खुद को झूठी तसल्ली देनेे व अपनी पार्टी से संभावित भगदड़ को रोकनेे की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं, जनता यह सब खूब समझती है।
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2021
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ‘अगर सपा दूसरी पार्टियों के ऐसे लोगों को पार्टी में लेगी तो निश्चय ही टिकट की लाइन में खड़े इनके बहुत लोग भी दूसरी पार्टियों में जाने की राह जरूर तलाशेंगे, जिससे इनका कुनबा व पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं बल्कि हानि ही ज्यादा होगी, किन्तु कुछ अपनी आदत से मजबूर होते हैं.’
1. दूसरी पार्टियों के स्वार्थी, टिकटार्थी व निष्कासित लोगों को सपा में शामिल कराने से इनकी पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है। यह केवल खुद को झूठी तसल्ली देनेे व अपनी पार्टी से संभावित भगदड़ को रोकनेे की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं, जनता यह सब खूब समझती है।
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2021
रविवार दोपहर को अखिलेश यादव की मौजूदगी में वीर सिंह के साथ फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अजीम भाई भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए. इससे पहले जुलाई, 2018 मुरादाबाद के रहने वाले तत्कालीन राज्य सभा सांसद वीर सिंह को मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटा दिया था. इन पर आरोप था कि इनकी मौजूदगी में तत्कालीन बसपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बताया जाता है कि वीर सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए की गई थी कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मायावती को सूचित नहीं किया था.
सपा का बढ़ता कारवां!
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद श्री वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक श्री अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल।
आपका सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! pic.twitter.com/BXgcPhWSEu
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 3, 2021
वहीं, मायावती ने अपने एक ट्वीट में मीडिया को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने लिखा, ‘मीडिया द्वारा भी इन खबरों को जिस प्रकार से बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है उससे बीएसपी का महत्त्व कम होने के बजाय बढ़ ही रहा है कि जब इनके ऐसे लोगों का इतना महत्त्व है तो फिर यकीनन बीएसपी नेताओं व उम्मीदवारों आदि का पार्टी के बल पर जमीन पर कितना अधिक दम होगा.’
3. इसके अलावा, मीडिया द्वारा भी इन खबरों को जिस प्रकार से बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है उससे बीएसपी का महत्त्व कम होने के बजाय बढ़ ही रहा है कि जब इनके ऐसे लोगों का इतना महत्त्व है तो फिर यकीनन बीएसपी नेताओं व उम्मीदवारों आदि का पार्टी के बल पर जमीन पर कितना अधिक दम होगा।
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2021