भवानीपुर में ममता बनर्जी की रिकॉर्ड जीत, अन्य दो सीटों पर भी तृणमूल कांग्रेस को बढ़त

भाजपा उम्मीदवार ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि अगर लोगों को वोट करने दिया जाता तो इसके नतीजे कुछ और ही होते

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उप चुनाव रिकॉर्ड वोटों से जीत लिया है. उन्होंने एकतरफा मुकाबले में भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 मतों से पराजित किया है. टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी को बधाई दी हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगर लोगों को वोट करने दिया जाता तो इसके नतीजे कुछ और ही होते. बीते एक अक्टूबर को हुए भवानीपुर उप चुनाव में 53.32 फीसदी लोगों ने मतदान किया गया था.

 

वहीं, इस भारी जीत के बाद तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘हम लोगों ने हरेक और सभी वार्डों में जीत दर्ज की है. मैं लोगों के लिए और अधिक काम करने को लेकर एक बार फिर प्रेरित महसूस कर रही हूं. मैं V नहीं, बल्कि तीन अंगुली से साइन (जीत के लिए) दिखाऊंगी, क्योंकि मैं अकेले नहीं लड़ रही हूं. समसेरगंज और जांगीपुर में मेरे साथी भी लड़ रहे हैं और आराम से जीत रहे हैं.’

 

चुनाव आयोग के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस राज्य की अन्य दो विधानसभा सीटों – समसेरगंज और जांगीपुर में भी आगे चल रही है. वहीं, ओडिशा के विधानसभा सीट पर भी सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) के रूद्र प्रताप महार्थी अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार आश्रित पटनायक पर 14,000 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

 

भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की बढ़त बढ़ने के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पार्टी समर्थकों का हुजूम को भी बढ़ते हुए देखा जा सकता है. किसी की झड़प की आशंका को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का आदेश दिया है. इसके लिए केंद्रीय बलों की 24 कंपनिया लगाई गई हैं.

इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर नजदीकी मुकाबले में भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के हाथों हार सामना करना पड़ा था. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक विधानमंडल का सदस्य न होने पर मंत्री पद संभालने के छह महीने के भीतर निर्वाचित होना अनिवार्य है. ऐसा न होने पर संबंधित मंत्री को अपना पद त्याग करना पड़ता है.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय