हमारे बारे में
हम क्या करते हैं – किसी भी लोकतंत्र में चुनाव उसकी सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. इलेक्शननामा में हम इसी प्रक्रिया पर नजर रखने और उसे रिपोर्ट करने का काम कर रहे हैं. यहां आपको मुख्य रूप से भारत में होने वाले उन सभी चुनावों के बारे में खबरें मिलेंगी, जिनका हमारे लोकतंत्र को जीवंत बनाने में सीधा योगदान है. इसके साथ ही यहां दुनिया के दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और राष्ट्रीय चुनावों से जुड़ी खबरें भी होंगी.
आप क्या कर सकते हैं – इलेक्शननामा स्वतंत्र पत्रकारों की एक पहल है और इस पहल की ताकत है – जनभागीदारी. यह जनभागीदारी दो स्तर पर हो सकती है. अगर आपकी पढ़ने-लिखने में रुचि है तो आप अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट या चुनाव से जुड़े अपने कुछ विशेष अनुभव/आलेख लिखकर हमसे साझा कर सकते हैं. चूंकि इलेक्शननामा एक गैर-लाभकारी न्यूज वेबसाइट है और हम न्यूनतम संसाधनों के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप हमारे हाथ मजबूत करना चाहते हैं तो हमें आर्थिक मदद भी दे सकते हैं. यह आर्थिक मदद नीचे लिखे बैंक अकाऊंट/पेटीएम/गूगल पे/ फोन पे के जरिए दी जा सकती है :
Account No: – 4567101000198
Bank: – Canara Bank
IFSC code:- CNRB0004567
Account holder name – Hemant Kumar Pandey
Paytm, Google Pay और Phone pay के लिए मोबाइल नंबर – 7531868954 है
धन्यवाद