चुनाव और लोकतंत्र पर राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता की शुरुआत

इसके लिए अपनी रचना जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर, 2021 है

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ‘चुनाव और लोकतंत्र पर भारत निर्वाचन आयोग वार्षिक राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता’ की शुरुआत की है. इसका आयोजन ‘इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम)’ और हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की सहभागिता में किया जा रहा है. इसके लिए अपनी रचना जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर, 2021 है. यह निबंध प्रतियोगिता भारतीय विधि विश्वविद्यालय, संस्थान और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कॉलेज के कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए है.

इस प्रतियोगिता के लिए दो विषय निर्धारित किए गए हैं. इनमें पहला – ‘चुनावों के दौरान सामाजिक मीडिया विनियमों के लिए कानूनी ढांचा’ और दूसरा ‘चुनावी लोकतंत्र की रक्षा और संरक्षण में चुनाव आयोग की भूमिका’ है. इस निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कानून के छात्रों को समकालीन शोध में शामिल करने और भारत में चुनावों को नियंत्रित करने वाले कानूनों के नए आयामों की पड़ताल करने के लिए प्रोत्साहन देना है. यह प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
इसके बाद निबंध की प्रविष्टियों का मूल्यांकन आईआईआईडीईएम की सलाह से चुनावी कानून के जानकार और जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के शिक्षक करेंगे. इसमें सामग्री की मौलिकता, प्रस्तुति, शोध की गुणवत्ता और तार्किकता आदि मानदंडों पर विशेष ध्या न दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निबंध के लिए विजेता को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने इस मौके पर कहा, ‘यह प्रतियोगिता भारत में चुनावों को नियंत्रित करने वाले कानूनों और नीतियों पर शोध करने के लिए विधि स्कूलों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साीहित करने की कोशिश है.’ उन्होंगने आगे कहा कि यह निबंध प्रतियोगिता छात्रों को उनके ज्ञान की गहराई, विश्लेषणात्मक क्षमता और लिखने की प्रेरक शैली का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगी.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय