पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा जापान के नए प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने बीते सोमवार को हुए सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद का चुनाव जीत लिया है. इस पद के लिए हुए नजदीकी मुकाबले में फूमिओ किशिदा ने टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया. पहले दौर के मुकाबले में उन्होंने दो महिला उम्मीदवारों सना तकाइची और सेइको नोडा सहित चार को पीछे छोड़ा था. चुनावी नतीजों की मानें तो किशिदा को पार्टी के दिग्गजों से अधिक समर्थन मिला है.
किशिदा पार्टी के मौजूदा नेता और प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की जगह लेंगे. पिछले साल सितंबर में पद संभालने के महज एक साल बाद ही सुगा पद छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद किशिदा के सामने महामारी के चलते बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और बढ़ते क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए अमेरिका के साथ मजबूत गठबंधन बनाने की चुनौती होगी.
वहीं, फूमिओ किशिदा पर अपनी पार्टी की छवि को सुधारने का दबाव होगा, जो योशिहिदे सुगा की सरकार में धूमिल हुई है. वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के तौर तरीकों और टोक्यो में ओलंपिक (जुलाई-अगस्त, 2021) कराने पर अड़े रहने के चलते जनता में उनके खिलाफ नाराजगी हो पैदा हो गई थी. माना जाता है कि इस नाराजगी को देखते हुए ही पार्टी ने नेतृत्व परिवर्तन का कदम उठाया. जापान में अगले दो महीने के भीतर संसद (डॉयट) के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव-प्रतिनिधि सभा) के लिए चुनाव होने हैं.