जर्मनी : एंजेला मर्केल युग खत्म!

जर्मनी के संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत न आने के बाद गठबंधन सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है

बीती 26 सितंबर को जर्मनी में हुए संसदीय चुनाव में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) को बड़ा झटका लगा है. नजदीकी चुनावी मुकाबले में जर्मनी की सेंटर-लेफ्ट दल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) ने इसे पछाड़ दिया है. एसपीडी को कुल 25.7 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. वहीं सीडीयू को 24.1 फीसदी वोट से ही संतोष करना पड़ा है. इनके अलावा तीसरे पायदान पर 14.8 फीसदी मतों के साथ ग्रीन पार्टी है. संसदीय चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद एसपीडी ने इसे एंजेला मर्केल की पार्टी सीडीयू पर बड़ी जीत बताया है.

इन नतीजों के बाद चांसलर के पद से एंजेला मर्केल की विदाई तय मानी जा रही है. हालांकि, इससे पहले खुद उन्होंने साफ कर दिया था कि वे इस चुनाव में चांसलर की दौड़ में शामिल नहीं हैं. एंजेला मर्केल पिछले 16 वर्षों से लगातार चांसलर के पद पर रही हैं.

खबरों के मुताबिक संसदीय चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद गठबंधन की सरकार बनाने का कवायद शुरू हो चुकी है. चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी एसपीडी के नेता ओलाफ शॉल्त्स ने कहा है कि वे ग्रीन पार्टी और उदारवादियों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और इसके लिए उनके पास जनादेश भी है. वहीं, माना जा रहा है कि उनके प्रतिद्वंदी सीडीयू नेता आर्मिन लाशेट आसानी से अपनी हार मानने वाले नहीं है.

इन बातों को देखते हुए माना जा सकता है कि जर्मनी को अगला चांसलर मिलने में कुछ महीने लग सकते हैं. वहीं, नए चांसलर के कामकाज संभालने तक एंजेला मर्केल पद पर बनी रह सकती हैं.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय