कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे

गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी उना कांड के बाद देश में दलित अधिकारों की बड़ी आवाज बनकर उभरे थे

साल 2022 के आखिर में होने वाले गुजरात चुनाव से करीब एक साल पहले निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा, ‘28 सितंबर को, मैं कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस में शामिल होऊंगा.’ बताया जाता है कि इसके लिए भगत सिंह की जयंती होने की वजह से इस तारीख को चुना गया है.

वहीं, नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. इस कार्यक्रम में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख हार्दिक पटेल भी शामिल होंगे. इससे पहले साल 2017 के गुजरात चुनाव में जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से बनासकांठा जिले के वडगाम विधानसभा सीट पर निर्दलीय विधायक चुने गए थे. वहीं, बतौर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार गिरीराज सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा, ‘हम उन सभी क्रांतिकारी युवाओं का स्वागत करते हैं, जो देश के विकास और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने को इच्छुक हैं और (महात्मा) गांधी, सरदार (पटेल) व (जवाहरलाल) नेहरू को अपना आदर्श मानते हैं.’ उन्होंने मेवाणी को अपना पुराना दोस्त बताया और कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अधिक मजबूत होगी.

गुजरात के मेहसाणा जिले से आने वाले जिग्नेश मेवाणी उना में दलितों की पिटाई (11 जुलाई, 2016) के बाद देश में दलित अधिकारों की बड़ी आवाज बनकर उभरे थे. इससे पहले वे गुजरात के एक सामाजिक संगठन जन संघर्ष मंच से जुड़े हुए थे, जो 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहा था. कुछ समय तक जिग्नेश आम आदमी पार्टी से भी जुड़े रहे थे.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय