कांग्रेस (Congress) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पार्टी की पंजाब (Punjab) इकाई में चल रहे टकराव को लेकर निराशा जाहिर की है. रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई में इस तरह की अराजकता कभी नहीं देखी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के नेता बच्चों की तरह एक-दूसरे के साथ सार्वजनिक रूप से झगड़ रहे हैं और अप्रिय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
1/3 vs @INCPunjab Do we think that people of Punjab are not disgusted by this daily soap opera?Irony is that those who complained loudest of transgressions & aberrations were unfortunately & continue to be worst offenders themselves. History would record that the appointment of
— Manish Tewari (@ManishTewari) October 24, 2021
वहीं, आनंदपुर साहिब के सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष (सिद्धू) एआईसीसी की बार-बार खुली अवहेलना, बच्चों की तरह एक-दूसरे के साथ सार्वजनिक रूप से झगड़ते हैं. एक-दूसरे के खिलाफ अप्रिय भाषा का उपयोग करते हैं…पिछले पांच महीनों से यह पंजाब कांग्रेस बनाम पंजाब कांग्रेस है. क्या हमें लगता है कि पंजाब के लोग प्रतिदिन होने वाली इस तरह की चीजों से निराश नहीं होते हैं?’
1/2 & anarchy as what is playing out in @INCPunjab today. Repeated open defiance of AICC by a PCC President,colleagues squabbling publicly with each other like children.Guttural language against each other that even fish wives would not use.For the past 5 months it is @INCPunjab
— Manish Tewari (@ManishTewari) October 24, 2021
उन्होंने आगे कहा, ‘विडंबना यह है कि जिन लोगों ने दूसरों पथभ्रष्ट होने की सबसे अधिक शिकायत की, दुर्भाग्य से वे खुद ऐसा करने वाले थे और हैं. इतिहास में यह दर्ज किया जाएगा कि उस समिति के गठन का निर्णय एक गंभीर गलती थी, जिसने कथित और वास्तविक शिकायतों को सामने से नहीं सुनी.’ कांग्रेस ने अपनी पंजाब इकाई में गुटबादी को खत्म करने लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी.