क्यों पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब कांंग्रेस को अराजक बताया

आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मल्लिकार्जुन कमिटी के गठन को गंभीर गलती बताया

कांग्रेस (Congress) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पार्टी की पंजाब (Punjab) इकाई में चल रहे टकराव को लेकर निराशा जाहिर की है. रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई में इस तरह की अराजकता कभी नहीं देखी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के नेता बच्चों की तरह एक-दूसरे के साथ सार्वजनिक रूप से झगड़ रहे हैं और अप्रिय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

वहीं, आनंदपुर साहिब के सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष (सिद्धू) एआईसीसी की बार-बार खुली अवहेलना, बच्चों की तरह एक-दूसरे के साथ सार्वजनिक रूप से झगड़ते हैं. एक-दूसरे के खिलाफ अप्रिय भाषा का उपयोग करते हैं…पिछले पांच महीनों से यह पंजाब कांग्रेस बनाम पंजाब कांग्रेस है. क्या हमें लगता है कि पंजाब के लोग प्रतिदिन होने वाली इस तरह की चीजों से निराश नहीं होते हैं?’

उन्होंने आगे कहा, ‘विडंबना यह है कि जिन लोगों ने दूसरों पथभ्रष्ट होने की सबसे अधिक शिकायत की, दुर्भाग्य से वे खुद ऐसा करने वाले थे और हैं. इतिहास में यह दर्ज किया जाएगा कि उस समिति के गठन का निर्णय एक गंभीर गलती थी, जिसने कथित और वास्तविक शिकायतों को सामने से नहीं सुनी.’ कांग्रेस ने अपनी पंजाब इकाई में गुटबादी को खत्म करने लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय