लालू यादव ने कांग्रेस प्रभारी को ‘भकचोन्हर’ कहा, राजद ने इसका मतलब बताया

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव महागठबंधन टूटने पर कहा, ‘क्या हम सब कुछ कांग्रेस के भरोसे छोड़ देते? हारने के लिए कांग्रेस को दे देते हम? जमानत जब्त कराने के लिए?’

बिहार उपचुनाव को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर राजनीतिक में सक्रिय होते हुए दिख रहे हैं. राज्य के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने बिहार में महागठबंधन टूटने के सवाल पर कहा, ‘कांग्रेस का गठबंधन क्या है? क्या हम सब कुछ कांग्रेस के भरोसे छोड़ देते? हारने के लिए कांग्रेस को दे देते हम? जमानत जब्त कराने के लिए?’

वहीं, लालू प्रसाद यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के आरोपों को भी खारिज किया. इससे पहले कांग्रेस प्रभारी ने राजद पर भाजपा से सांठगांठ होने का आरोप लगाया था. भक्त चरण दास के बारे में राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘भक्तचरण दास भकचोन्हर हइए है.’ कांग्रेस नेता के लिए इस शब्द के इस्तेमाल पर राजद ने सफाई दी है. राजद ने ट्वीट कर कहा है, ‘जिन लोगों को ठेंठ बिहारी शब्द “भकचोन्हर”का अर्थ नहीं मालूम उनकी जानकारी बढ़ा देते है। भकचोन्हर – भ्रांतचित्त, शून्यचित्त, खोया-खोया.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय