हम उस वित्तीय आपातकाल का सामना कैसे करेंगे जो हमारे दरवाजे पर है : सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर एक बार फिर मुद्दों की राजनीति पर जोर दिया है

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कहा कि वे वह राज्य के वास्तविक मुद्दों से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन मुद्दों पर फिर से चर्चा शुरू होनी चाहिए जिसका संबंध हर पंजाबी और आने वाली पीढ़ी से है.

सिद्धू ने आगे कहा, ‘हम उस वित्तीय आपातकाल का मुकाबला कैसे करेंगे जो कि एक बड़े संकट के रूप में हमारे दरवाजे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.’ उन्होंने कहा कि धुंध को साफ करें, पंजाब के पुनरुद्धार के रोडमैप पर असली सूरज की तरह चमकें, स्वार्थी निहित स्वार्थों की रक्षा करने वालों को दूर करें और केवल उस मार्ग पर ध्यान केंद्रित करें जो ‘जितेगा पंजाब, जितेगी पंजाबियत और जितेगा हर पंजाबी’ की ओर ले जाएगा.’

इससे पहले उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने पंजाब से जुड़े 13 मुद्दों का जिक्र किया था. इनमें कृषि और शराब सहित अन्य मुद्दे शामिल थे. सिद्धू ने कहा था कि नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह में ‘बड़ी मछली’ की गिरफ्तारी होनी चाहिए. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का आगे कहना था कि पार्टी के पास ‘अपूर्णीय क्षति’ और ‘क्षति नियंत्रण’ में से चुनाव करने का आखिरी मौका है. कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे इस पत्र में सिद्धू ने पंजाब मॉडल के साथ 13-सूत्री एजेंडे को 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा बनाने की वकालत की है.

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय