उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पन्ना प्रमुख बनाया गया है. गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक आदित्यनाथ को गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-246 के लिए पन्नाो प्रमुख नियुक्त किया है.
डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी 2022 के चुनाव के लिए बूथों को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है और बूथ स्त0र से लेकर राष्ट्री य स्तूर के पार्टी पदाधिकारियों को पन्नाक प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर नगर विधानसभा के बूथ संख्या-350 के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यिसभा सदस्यख शिवप्रताप शुक्लाथ को पन्ना प्रमुख बनाया गया है.
‘पन्ना प्रमुख’ का पद भाजपा की चुनावी रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है. इस रणनीति को समझने के लिए मान लीजिए कि मतदाता सूची के एक पन्ने पर 30 मतदाताओं के नाम और अन्य जानकारियां हैं. अब पन्ना प्रमुख का यह काम होता है कि जिस पन्ने की जिम्मेदारी उसे दी गई है, उसमें दर्ज वोटरों से वह भाजपा की ओर से संपर्क करें. साथ ही, मतदान के दिन इसके हर वोटर को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का काम भी करता है. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह को भी गुजरात चुनाव-2022 के लिए पन्ना प्रमुख बनाया गया है.