जर्मनी संसदीय चुनाव : सीरियाई शरणार्थी पहली बार मतदान करेंगे
जर्मनी में नागरिकता हासिल कर चुके सीरियाई शरणार्थी पहली बार संसदीय चुनाव में हिस्सा लेंगे. इससे पहले तत्कालीन चांसलर अंगेला मर्केल ने 2015 में हजारों सीरियाई शरणार्थियों के लिए जर्मनी के दरवाजे खोल दिए थे. उनका यह फैसला 2017 के संसदीय चुनाव में एक बड़ा मुद्दा था. संघीय आंकड़ों के मुताबिक जर्मन नागरिकता हासिल करने वाले सीरियाई लोगों की संख्या 2020 में 74 फीसदी बढ़कर 6,700 हो गई. बताया जाता है कि कुल सीरियाई शरणार्थियों की संख्या करीब सात लाख हो सकती है, लेकिन इनमें सभी को नागरिकता हासिल नहीं है.
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री किशिदा ने चुनावी प्रचार अभियान को रोका
जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा को उत्तर कोरिया के एक मिसाइल परीक्षण के बाद अपना चुनाव प्रचार अभियान रोककर वापस राजधानी टोक्यो लौटना पड़ा है. राजधानी वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेंगे. किशिदा प्रशासन जापान की भूमि, क्षेत्रीय समुद्र और हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.’ बीते मंगलवार को उत्तर कोरिया ने समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.
बांग्लादेश के गृहमंत्री ने हिंदुओं पर हमले को चुनाव से जोड़ा, कहा- इसका उद्देश्य तनाव पैदा करना
अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमलों की खबरों के बीच बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने सोमवार को कहा कि उनके यहां सांप्रदायिक सद्भाव की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘इन हमलों का उद्देश्य देश की छवि खराब करने और अगले आम चुनाव से पहले तनाव पैदा करना है. लेकिन ऐसा करने वाली ताकतों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.’ बांग्लादेश में 2023 के आखिर में आम चुनाव होना है.
ब्राजील : राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा चलाने की सिफारिश
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो पर देश की संसदीय समिति ने नौ आरापों में मुकदमा चलाने की सिफारिश की है. इन आरोपों में मानवता के खिलाफ अपराधों के अलावा नीमहकीमी भी शामिल है. यह समिति बोलसोनारो सरकार की कोरोना वायरस संबंधी नीतियों की जांच कर रही थी. छह महीने की जांच के बाद यह रिपोर्ट पेश की गई है. करीब 1,200 पेज की इस रिपोर्ट में सरकारी धन के गलत इस्तेमाल का भी आरोप है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड की शुरुआत में मलेरिया की दवाई की सिफारिश करने के अलावा सरकार ने और कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस सहित कुल 10 देशों के राजदूतों को ‘अस्वीकार्य’ घोषित कर दिया है. इसके फैसके के बाद इन राजदूतों को अब तुर्की छोड़ना पड़ सकता है. अर्दोआन का यह फैसला राजदूतों के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने तुर्की के सामाजिक कार्यकर्ता ओस्मान कवाला की तत्काल रिहाई की मांग की थी. कवाला पर विरोध-प्रदर्शन के समर्थन और तख्तापलट की कोशिश करने के आरोप हैं.