उत्तर प्रदेश : सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भाजपा के समर्थन से विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव जीता
भाजपा समर्थित सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं. अग्रवाल ने सपा के अधिकृत उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को 244 वोटों के भारी अंतर से मात दी. सोमवार को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान किया गया. इसके परिणाम का एलान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने की.
तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव लड़ेंगी : सुष्मिता देव
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी की नेता सुष्मिता देव ने गुरुवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो के बाद पार्टी आखिरी रणनीति तय करेगी. सुष्मिता देव ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एलान किया है कि तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में आगामी सभी चुनाव लड़ेगी और उस हिसाब से हम नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.’
मध्य प्रदेश : स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा चुनाव आयोग पहुंची
भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव की एक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा का आरोप है कि खंडवा उपचुनाव की एक सभा के दौरान अरुण यादव ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई ने ट्विटर पर वीडियो भी पोस्ट किया है.
मिजोरम : पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने वाले छंगटे कांग्रेस में शामिल
मिजोरम में भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लल्हारियात्रेंगा छंगटे विधानसभा चुनाव से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य और मिजो लोगों की बेहतरी के लिए उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है. लल्हारियात्रेंगा छंगटे ने आगे कहा, ‘मेरा कांग्रेस में शामिल होने का इरादा बहुत पहले से था, लेकिन अध्यक्ष (ललथनहवला) की इच्छा के बिना मैं पार्टी में नहीं आना चाहता था.’ उन्होंने आगे कहा कि विकास का काम करने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी में होना जरूरी है, क्योंकि मिजोरम जैसे छोटे राज्य में इनका काफी अधिक असर है.
फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया
नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नफरत फैला रही है. उन्होंने साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में किये गये हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘पिछला चुनाव भी बालाकोट (स्ट्राइक) की बुनियाद पर जीता गया था. भाजपा सरकार सत्ता में आई थी. आज वे वही काम कर रहे हैं. वे उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए जम्मू में भी नफरत फैला रहे हैं.’
सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को कृषि कानूनों का वास्तुकार बताया, कहा- अंबानी को पंजाब की किसानी में लाए
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कृषि कानूनों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘तीनों कृषि कानूनों के वास्तुकार… जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लेकर आए… जिन्होंने एक-दो बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए पंजाब के किसानों छोटे कारोबारियों, मजदूरों को बर्बाद किया.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अमरिंदर सिंह का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वे पंजाब में बड़ी कंपनियों को लाने और मुकेश अंबानी से अपनी बातचीत का जिक्र कर रहे हैं.
पंजाब चुनाव : अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी बनाएंगे, भाजपा के साथ गठबंधन संभव
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई सियासी पारी शुरू करने का एलान किया है. कांग्रेस के पूर्व नेता के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अमरिंदर सिंह के हवाले से पहले ट्वीट में लिखा, ‘पंजाब के भविष्य की लड़ाई शुरू हो चुकी है. जल्द ही पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा करने के लिए अपनी खुद की पार्टी का एलान किया जाएगा. इन लोगों में हमारे किसान भी शामिल हैं, जो करीब एक साल से अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं.’
मेघालय उपचुनाव : मतदाता सूची में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं
मेघालय में 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. इसके मुताबिक मावरिंगकनेंग में 60 मतदान केंद्रों पर कुल 36,751 मतदाता हैं. इनमें 18,986 महिला और 17,765 पुरुष वोटर हैं. वहीं, मावफलांग सीट के 50 बूथों पर कुल 33,194 मतदाता हैं. इनमें महिला और पुरुष वोटरों की संख्या क्रमश: 17,475 और 15,719 है. इसके अलावा तीसरी सीट राजाबाला में कुल 58 मतदान केंद्र है. इन केंद्रों पर 16,645 महिला और 16,105 पुरुष वोटर हैं.
बाबुल सुप्रियो ने सांसद के पद से इस्तीफा दिया, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बाबुल सुप्रियो ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था. मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझमें आत्मविश्वास दिखाया.’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का बड़ा एलान, महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा एलान किया है. मंगलवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है, ‘हमने तय किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी.’ उन्होंने आगे कहा कि आज घृणा और नफरत का बोलबाला है और इसको महिलाएं बदल सकती है. प्रियंका ने राज्य की महिलाओं से कहा है कि वे राजनीति में आएं और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाएं.