जम्मू और कश्मीर : अमित शाह ने चुनाव के बाद राज्य का दर्जा बहाल करने का एलान किया

गृहमंत्री अमित शाह अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद पहली बार कश्मीर की यात्रा पर हैं

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कश्मीर दौरे पर शनिवार को एलान किया कि परिसीमन के बाद जम्मू और कश्मीर में चुनाव होंगे. इसके बाद ही राज्य का दर्जा बहाल होगा. उन्होंने कश्मीर के युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘शांतिपूर्ण और विकसित जम्मू-कश्मीर की सोच’ को साकार करने में सहायता करने की मांग की. अमित शाह ने कहा कि सरकार किसी को भी कश्मीर की शांति और विकास की राह में बाधा नहीं बनने देगी. गृहमंत्री अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद पहली बार कश्मीर की यात्रा पर हैं. अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद राज्य को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया था. राज्य की राजनीतिक पार्टियां एक बार फिर जम्मू और कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही हैं.

एक कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यहां कश्मीर के युवाओं से दोस्ती करने आया हूं. मोदी जी और भारत सरकार के हाथों में हाथ मिलाएं और कश्मीर को आगे ले जाने की यात्रा में भागीदार बनें.’ अमित शाह ने आगे कहा कि कश्मीर के युवाओं को अपनी प्रगति के लिए प्रशासन की ओर से मिल रहे मौकों का फायदा उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने अपनी प्राकृतिक सुंदरता से कश्मीर को स्वर्ग बना दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भी यहां शांति, समृद्धि और विकास देखना चाहते हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय