तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 28 अक्टूबर को पहली बार गोवा (Goa) का दौरा करेंगी. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने संगठनों, राजनीतिक दलों और लोगों से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) को हराने के लिए उनकी पार्टी में शामिल होने की अपील की. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि गोवा के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में काफी कुछ झेला है. इससे पहले टीएमसी ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव (election) में उतरने का एलान कर चुकी है.
ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘एक साथ मिलकर हम नई सरकार बनाकर गोवा के लिए एक नई सुबह की शुरुआत करेंगे, जो सच्चे मायने में गोवा के लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होगी.’
As I prepare for my maiden visit to Goa on 28th, I call upon all individuals, organisations and political parties to join forces to defeat the BJP and their divisive agenda. The people of Goa have suffered enough over the last 10 years. (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 23, 2021
बीते शुक्रवार को टीएमसी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता लुईजिन्हो फलेरो को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बीते महीने वे कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. वहीं, बीती 13 अक्टूबर को निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि केवल ममता बनर्जी ही हैं, जो अगले साल होने वाले विधान चुनाव में भाजपा को मात दे सकती हैं.
अगले साल की शुरुआत (फरवरी- मार्च, 2022) में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर के साथ गोवा में भी विधानसभा की 40 सीटों के लिए चुनाव होने हैं.
गोवा : तृणमूल कांग्रेस की मौजूदगी में बढ़ोतरी, अब विधायक प्रसाद गांवकर ने समर्थन दिया