ममता बनर्जी पहली बार गोवा जाएंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संगठनों, राजनीतिक दलों और लोगों से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अपील की

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 28 अक्टूबर को पहली बार गोवा (Goa) का दौरा करेंगी. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने संगठनों, राजनीतिक दलों और लोगों से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) को हराने के लिए उनकी पार्टी में शामिल होने की अपील की. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि गोवा के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में काफी कुछ झेला है. इससे पहले टीएमसी ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव (election) में उतरने का एलान कर चुकी है.

ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘एक साथ मिलकर हम नई सरकार बनाकर गोवा के लिए एक नई सुबह की शुरुआत करेंगे, जो सच्चे मायने में गोवा के लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होगी.’

बीते शुक्रवार को टीएमसी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता लुईजिन्हो फलेरो को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बीते महीने वे कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. वहीं, बीती 13 अक्टूबर को निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि केवल ममता बनर्जी ही हैं, जो अगले साल होने वाले विधान चुनाव में भाजपा को मात दे सकती हैं.
अगले साल की शुरुआत (फरवरी- मार्च, 2022) में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर के साथ गोवा में भी विधानसभा की 40 सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

गोवा : तृणमूल कांग्रेस की मौजूदगी में बढ़ोतरी, अब विधायक प्रसाद गांवकर ने समर्थन दिया

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय