कांग्रेस ने भाजपा और सपा की तरह ही लोक लुभावन वादे करने शुरू कर दिए हैं : मायावती

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. शुक्रवार को कई ट्वीट कर उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी और स्मार्ट फोन देने की प्रियंका गांधी वाड्रा के एलान पर सवाल उठाया है. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत भाजपा व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे आदि करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करें?’

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहां करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन करे लें? नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें? यही वजह है कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है.’

बसपा सुप्रीमो ने आगे कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, ‘जनता से छल व वादाखिलाफी आदि के कारण कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं तथा इन्हीं कुछ खास कारणों से भाजपा के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं.’ मायावती ने आगे कहा कि ‘अच्छे दिन’ का सपना दिखाकर लोगों पर महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि का पहाड़ तोड़ने का खामियाजा तो भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा.

इससे पहले बीते गुरुवार को कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर इसका एलान किया था कि अगर अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी. इससे पहले मायावती ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने के फैसले को भी नाटकबाजी बताया था. उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस जब सत्ता में होती है व इनके अच्छे दिन होते हैं, तो इनको दलित, पिछड़े व महिलाएं आदि याद नहीं आतीं, किन्तु अब जब इनके बुरे दिन नहीं हट रहे हैं तो पंजाब में दलित की तरह यूपी में इनको महिलाएं याद आई हैं.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय