फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नफरत की राजनीति को हथियार बना दिया गया है, जिसके आधार पर आजादी के बाद से चुनाव जीते जाते रहे हैं

नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नफरत फैला रही है. उन्होंने साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में किये गये हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘पिछला चुनाव भी बालाकोट (स्ट्राइक) की बुनियाद पर जीता गया था. भाजपा सरकार सत्ता में आई थी. आज वे वही काम कर रहे हैं. वे उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए जम्मू में भी नफरत फैला रहे हैं.’

जम्मू औऱ कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश को बचाने के लिए नफरत से लड़ें. फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘हमें सांप्रदायिकता से लड़ना है. हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खड़ी की जा रही नफरत की दीवार को गिराना है. हमें इस नफरत को खत्म करना है. इसके बिना न तो भारत बचेगा, न ही यह राज्य.’ अब्दुल्ला ने भाजपा को चेतावनी दी कि बढ़ती नफरत भारत को विघटित कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘अगर यह नफरत यहां बढ़ती रही, तो मैं दिल्ली में शासन करने वालों से कहना चाहता हूं कि सावधान रहें, भारत टुकड़ों में बिखर जाएगा, जिसे वे रोक नहीं सकेंगे. वे इसे नहीं बचा सकते.’

उन्होंने आगे कहा कि नफरत की राजनीति को हथियार बना दिया गया है, जिसके आधार पर आजादी के बाद से चुनाव जीते जाते रहे हैं। फारूक ने कहा, ‘मैंने आजादी के बाद हर चुनाव को देखा है. मुस्लिम नेताओं को मुस्लिम इलाकों में ले जाया जाता है और हिंदू नेता हिंदू इलाकों में जाते हैं.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय