पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कृषि कानूनों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘तीनों कृषि कानूनों के वास्तुकार… जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लेकर आए… जिन्होंने एक-दो बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए पंजाब के किसानों छोटे कारोबारियों, मजदूरों को बर्बाद किया.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अमरिंदर सिंह का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वे पंजाब में बड़ी कंपनियों को लाने और मुकेश अंबानी से अपनी बातचीत का जिक्र कर रहे हैं.
The Architect of 3 Black Laws … Who brought Ambani to Punjab’s Kisani … Who destroyed Punjab’s Farmers, Small traders and Labour for benefiting 1-2 Big Corporates !!#FarmLaws #FarmersProtest pic.twitter.com/Yn0FIwtmPf
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 21, 2021
इससे पहले बीते मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया था कि वे एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने गठित करने जा रहे है. उन्होंने आगे कहा था कि अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का समाधान हो जाता है तो 2022 के पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ सीटों पर समझौता होने की उम्मीद है.
इसके अगले दिन भाजपा महासचिव और पार्टी के पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कैप्टन की पार्टी (अभी गठन नहीं) के साथ गठबंधन की संभावनाएं खुली हुई हैं. गौतम ने कहा, ‘अमरिंदर सिंह देशभक्त हैं और भाजपा राष्ट्रवादी ताकतों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. भाजपा के लिए राष्ट्रवादी अछूत नहीं हैं.’ हालांकि भाजपा महासचिव ने आगे कहा था, ‘कैप्टन सिंह ने किसानों के आंदोलन को खत्म करने की बात नहीं कही थी. उन्होंने किसानों के मुद्दों की बात की थी.’