सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को कृषि कानूनों का वास्तुकार बताया, कहा- अंबानी को पंजाब की किसानी में लाए

नवजोत सिंह सिद्धूू ने ट्विटर पर अमरिंदर सिंह का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वे पंजाब में बड़ी कंपनियों को लाने और मुकेश अंबानी से अपनी बातचीत का जिक्र कर रहे हैं

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कृषि कानूनों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘तीनों कृषि कानूनों के वास्तुकार… जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लेकर आए… जिन्होंने एक-दो बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए पंजाब के किसानों छोटे कारोबारियों, मजदूरों को बर्बाद किया.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अमरिंदर सिंह का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वे पंजाब में बड़ी कंपनियों को लाने और मुकेश अंबानी से अपनी बातचीत का जिक्र कर रहे हैं.

इससे पहले बीते मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया था कि वे एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने गठित करने जा रहे है. उन्होंने आगे कहा था कि अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का समाधान हो जाता है तो 2022 के पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ सीटों पर समझौता होने की उम्मीद है.

इसके अगले दिन भाजपा महासचिव और पार्टी के पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कैप्टन की पार्टी (अभी गठन नहीं) के साथ गठबंधन की संभावनाएं खुली हुई हैं. गौतम ने कहा, ‘अमरिंदर सिंह देशभक्त हैं और भाजपा राष्ट्रवादी ताकतों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. भाजपा के लिए राष्ट्रवादी अछूत नहीं हैं.’ हालांकि भाजपा महासचिव ने आगे कहा था, ‘कैप्टन सिंह ने किसानों के आंदोलन को खत्म करने की बात नहीं कही थी. उन्होंने किसानों के मुद्दों की बात की थी.’

इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया हमें electionnama@gmail.com पर या इस लिंक पर भेजें

इलेक्शननामा के साथ आप Facebook और Twitter के जरिए भी जुड़ सकते हैं

हम क्या करते है - आप क्या कर सकते हैं

संबंधित खबरें

लोकप्रिय